चैरिटी शो में सचिन पायलट ने गाया "जीना यहां, मरना यहां", सियासी हलकों में होने लगी चर्चा

By: Ankur Tue, 21 Dec 2021 1:10:24

चैरिटी शो में सचिन पायलट ने गाया "जीना यहां, मरना यहां", सियासी हलकों में होने लगी चर्चा

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बीते दिन राजधानी जयपुर में एक चैरिटी शो में शामिल हुए थे जहां उन्होंने गाना भी गाया। लेकिन उनका गाया गाना अब सियासी हलकों में चर्चा का कारण बन गया। सचिन पायलट ने अल्बर्ट हॉल पर रोटरी क्लब के कार्यक्रम में 'जीना यहां, मरना​ यहां, इसके सिवा जाना कहां' गाकर सुनाया। इस गाने को अब उनके पुराने बयान से जोड़ा जा रहा हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं 50 साल कहीं नहीं जाने वाला। पायलट ने भले चैरिटी शो में यह गाना गाया हो लेकिन इसकी सियासी हलकों में खूब चर्चा है।

पिछले महीने मंत्रिमंडल विस्तार में पायलट समर्थकों को जगह मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे अब दिल्ली की राजनीति करेंगे। इन कयासों पर उन्होंने खुलकर कहा था कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। कांग्रेस संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने पर राजस्थान से दूर जाने की अटकलों पर सचिन पायलट ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं 50 साल कहीं नहीं जाने वाला। पायलट राजस्थान से लगातार कनेक्ट रहने और यहीं सियासत करने की बात कह चुके हैं। इस गाने के बोल भी उसी बयान की तरफ ही इशारा करने वाले हैं।

सचिन पायलट टेरिटोरियल आर्मी से भी जुड़े हैं। पायलट ने यूपीए सरकार में मंत्री रहते हुए लेफ्टिनेंट के तौर पर टैरिटोरियल आर्मी जॉइन की थी। हाल ही में टेरिटोरियल आर्मी में पायलट प्रमोट होकर कैप्टन बने हैं। पायलट का परिवार सेना के बैकग्राउंड वाला है, उनके पिता राजेश पायलट भी इंडियन एयरफोर्स में फाइटर पायलट थे। उन्होंने स्क्वॉड्रन लीडर के तौर पर कई ऑपरेशंस में हिस्सा लिया था। सचिन पायलट साल में कुछ दिन टेरिटोरियल आर्मी में सर्विस देते हैं।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: अलवर के गोदाम में लगी आग, जले 44000 AC

# Omicron केस पर दिल्ली और केंद्र सरकार के अलग-अलग आंकड़ें, स्वास्थ्य मंत्री बोले 34 केंद्र ने बताए 54 केस

# करीना कपूर खान की इस बात पर फिदा हैं सारा, एक्ट्रेस ने मां अमृता सिंह से छुपकर किया था यह काम

# पकिस्तान के कराची में ह‍िंदू मंदि‍र पर हमला, जोग माया की मूर्ति को तोड़ा, हिरासत में लिया गया आरोपी

# परीक्षा में नकल करने के लिए शख्स ने निकाला गजब का जुगाड़, सिर पर था विग, कान के अंदर छुपाए ईयरफोन; देखें वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com